Mahakumbh 2025: जानिए कब से कब तक बंद है रहेगा प्रयागराज जंक्शन? आई यह बड़ी अपडेट

Mahakumbh Prayagraj Station Latest News Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ स्नान के लिए यात्रियों की भारी संख्या पहुंच रही है। रेलवे ने इसके लिए कई ट्रेनों का संचालन भी किया है और कर रहा है।लेकिन कुछ निर्माण कार्यों को लेकर प्रयागराज जंक्शन निर्धारित समय के लिए बंद हो रहा है। आइए जानते हैं यह कब से कब तक बंद रहेगा?

प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन रविवार 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा ।

साथ ही महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है।

रेलवे प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार महाकुम्भ मेला के दौरान गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

Mahakumbh 2025: शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

– बस्ती से 10 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस प्रयागराज संगम के स्थान पर प्रयाग स्टेशन पर 19.42 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

– मनकापुर से 10 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज संगम के स्थान पर प्रयाग स्टेशन पर 07.48 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

– गाजीपुर सिटी से 10 फरवरी, 2025 को चलने वाली 65117 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी प्रयागराज संगम के स्थान पर प्रयाग स्टेशन पर 09.35 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज संगम से 10 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस प्रयागराज संगम के स्थान पर प्रयाग स्टेशन से 05.08 बजे चलाई जायेगी।

– प्रयागराज संगम से 09 एवं 10 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज संगम के स्थान पर प्रयाग स्टेशन से 18.48 बजे चलाई जायेगी।

– प्रयागराज संगम से 09 एवं 10 फरवरी, 2025 को चलने वाली 65118 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी प्रयागराज संगम के स्थान पर प्रयाग स्टेशन से 17.48 बजे चलाई जायेगी।

राज्यसभा में सोनिया गांधी ने उठाया जाती जनगणना का मुद्दा, कहा- जितनी जल्दी संभव हो, कराएं जनगणना

Related Articles