Maharashtra Election: किसान-महिलाओं और युवाओं को सौगात, बीजेपी ने संकल्प पत्र में खोला वादों का पिटारा
Maharashtra bjp manifesto: महाराष्ट्र में इस महीने की 20 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “ये घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने का एक रोडमैप है. इस संकल्पपत्र में 25 वादे किए गए है.
घोषणापत्र लॉन्चिंग के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए संविधान लेकर चलने मामले में सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो संविधान लेकर चलते है उसमे कुछ नहीं लिखा है, वो बिल्कुल खाली है. मैनीफेस्टो लॉन्चिंग के दौरान अमित शाह ने वादा किया कि सिर्फ यही 50 लाख लखपति दीदीयां बनाई जाएंगी. साथ ही एआई यूनिवर्सिटी को लेकर उन्होंने कहा कि नागपुर, अहिल्याबाई नगर और पुणे में सबसे पहले बनाया जाएगा.
इस घोषणापत्र में क्या है खास बातें –
- महाराष्ट्र विजन @2029 होगी जारी
- सभी महिलाओं को लाडली बहिन योजना के तहत 2100 रुपये महीने दिया जाएगा.
- महाराष्ट्र के किसानों की कर्जमाफी की जाएगी.
- सरकार बनने के बाद कौशल गणना भी करायी जायेगी.
- उद्यमियों को अवसर प्रदान करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आकांक्षा केंद्र बनाया जाएगा.
- 25 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
- 2100 रुपये बढ़ेगा वृद्धापेंशन.
- किसानों को फ्री में बिजली और एमएसपी लागू करेंगे.
- सभी गरीबों को फ्री राशन दिया जाएगा.