Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन करें लौंग के ये उपाय, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

Mahashivratri 2025: Do these remedies with cloves on the day of Mahashivratri, the lock of your closed luck will open

Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि के दिन भक्त महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्त अलग-अलग तरह के उपाय करते रहते हैं। इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन है महादेव और माता पार्वती की शादी हुई थी इसलिए इस दिन विशेष पूजा किया जाता है। इस दिन आप महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए लॉन्ग के उपाय कर सकते हैं इससे आपके जीवन में काफी खुशी आएंगे और जीवन के तमाम परेशानियां दूर हो जाएंगी।



महादेव के आशीर्वाद के लिए करें ये उपाय ( Mahashivratri 2025 )

महाशिवरात्रि के दिन महादेव को जल चढ़ाते समय ओम नमः शिवाय का निरंतर जाप करना चाहिए और उसके बाद दो लौंग शिवलिंग पर चढ़ा देना चाहिए। लौंग चढ़ाने के बाद शिवलिंग के पास एक ही का दीपक जला दें। ऐसा करने से जातक को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

रुके हुए काम पूरे करेंगे विघ्नहर्ता श्री गणेश

घर या किसी मंदिर में भगवान की पूजा करते वक्त एक पान के पत्ते में लौंग, इलायची और सुपारी लपेटकर भगवान गणेश को अर्पित कर दें। ऐसा करने से विघ्नहर्ता श्री गणेश आपके सारे रुके हुए काम को पूर्ण कर देंगे।

घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

कई बार घर में नकारात्मकता होने के कारण हर वक्त घर में लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है। इसे दूर करने के लिए 7 से 8 लौंग को जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। भगवान की पूजा करते वक्त आरती में भी दो लौंग रखें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं भी टल जाती है।

आर्थिक तंगी से बचने के लिए करें लौंग के ये उपाय

जीवन में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए सिर पर काली मिर्च और लौंग घुमा कर कहीं दूर ऐसी जगह पर फेंक दें, जहां कोई आता जाता न हो और बाद में मुड़कर उस स्थान पर ना देखें। इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है। वास्तु शास्त्र में बताए गए इन उपायों को करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाएगी और जीवन में खुशियां आती है।

Related Articles