धनबाद-गया रेल लाइन में बड़ा हादसा: बिजली का तार टूटने से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में दौड़ा करंट, 2 की मौत

धनबाद-गया रेलवे लाइन में परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरते ही हादसा हुआ है। ट्रेन गुजरते ही हाईटेंशन तार के टूट कर गिर जाने से दो लोगों मौत हो गयी है। डीआरएम मौके पर पहुंचे हैं। हालात का जायजा ले रहे हैं।

अब तक मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसा परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप हुआ है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद परसाबाद स्टेशन के पास हाईटेंशन तार टूट गया। स्टेशन में ही किनारे मजदूर काम कर रहे थे जिसमें से एक मजदूर इसकी चपटे में आ गया। इस तार की चपेट में एक की मौत की भी सूचना है। घटना दोपहर 12.05 बजे के आसपास की है। हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप और डाउन ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर और डाउन परिचालन ठप हो गया।

घटना कैसे घटी होगी जांच

हादसे में इन दोनों के मौत की खबर है। घटना कैसे घटी, तार कैसे टूट कर गिरी इसकी जांच की जा रही है। दुरंतो एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर खड़ी है। घटना की सूचना पाकर डीआरएम, समेत उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर भी जानकारी सार्वजनिक की है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story