बड़ा हादसा : इलेक्ट्रिक बाइक शोरुम में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

हैदराबाद सिकंदराबाद में सोमवार रात इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

हैदराबाद के नॉर्थ जॉन के अपर डीसीपी के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लगी है। आग बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करने के दौरान लगी और पुरी बिल्डिंग में फैल गई। शोरुम के उपर एक लॉज है, जिसमे कई लोग फंस गए थे। आग के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं कई गेस्ट उपर की मंजिल से जान बचाने के लिए कूद पड़े। आग की चपेट मे आने से एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।

बड़ी खबर: राजधानी सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप, दहशत में लोग घरों से बाहर भागे

Related Articles

close