झारखंड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गढ़वा, लातेहार और पलामू में 68 आरोपी गिरफ्तार, इलाके में हड़कंप
Big police action in Jharkhand: 68 accused arrested in Garhwa, Latehar and Palamu, panic in the area

गढ़वा, लातेहार और पलामू में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत विभिन्न अपराध के 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
स्ट्राइक में 171 वॉरंट का निष्पादन किया गया है, जबकि 3 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर पलामू, गढ़वा एवं लातेहार में स्पेशल ड्राइव चलाया गया था।
इसी स्पेशल ड्राइव में फरार 68 आरोपी पकड़े गए है। गंभीर अपराध के मामले में 27 जबकि अन्य अपराध के मामले में 41 आरोपी पकड़े गए हैं। 3 फरार आरोपियों की घर की कुर्की करके जब्ती की कार्रवाई की गई है।