राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा फेरबदल, राज्यपाल ने बदला अपना कानूनी सलाहकार

ब्रेकिंग न्यूज़ : राजनीतिक हलचल के बीच राजभवन से एक बड़ी खबर आ रही है। राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बाद12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी गहमागहमी काफी तेज है. सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने के लिए जतन कर रही है. इस बीच फ्लोर टेस्ट से पहले प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अपने कानूनी सलाहकार बदल दिए हैं.

राजभवन सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. फ्लोर टेस्ट के पहले यह फैसला हुआ है लिहाजा इस कदम को ऐसे भी देखा जा सकता है कि अगर संवैधानिक संकट खड़ा हुआ तो कैसे उसको अच्छे से डील किया जाए, शायद इसलिये यह निर्णय लिया गया हो.

कृष्ण नंदन सिंह (Krishna Nandan Singh) को चीफ लीगल एडवाइजर बनाया गया है. बिहार के राज्यपाल (Bihar Governor) की ओर से अपने कानून सलाहकार को बदलने के फैसले को फ्लोर टेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है.

बिहार के राज्यपाल के विधि सलाहकार की नई टीम में डॉ कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइजर, राजीव रंजन पाण्डेय को लीगल एडवाइजर कम रिटेनर और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल कॉन्सिल बनाया गया है.

सूत्रों के अनुसार इन्हे आई वीं गिरी आर के गिरी और राणा विक्रम सिंह की जगह नियुक्त किया गया है. बता दें, सोमवार को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दल फ्लोर टेस्ट से पहले अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story