स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बड़ा फेरबदल, हटाए गए रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य
रांची: रिम्स डेंटल कॉलेज के प्रचार्य डॉ जयप्रकाश को हटाकर सोमवार को प्रभार डॉ. एनएन सिंह को दिया गया. रिम्स प्रबंधन ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है. जबकि डॉ. एनएन सिंह ने बतौर प्रभारी प्रचार्य पदभार ले लिया. वे पहले भी प्रभारी प्रचार्य के रूप में सेवा दे चुके हैं. यह फेरबदल अचानक किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. जयप्रकाश को पद से हटाकर डॉ. एनएन सिंह को प्रभारी प्रचार्य बनाने का निर्देश दिया था. रिम्स प्रबंधन ने विभागीय मंत्री के निर्देश का पालन किया. बताते चलें कि डेंटल कॉलेज में स्थाई प्राचार्य के रूप में डॉ. आशीष जैन ने योगदान दिया था. योगदान के कुछ ही महीनों के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
जिसके बाद मार्च 2022 से डॉ. जयप्रकाश प्रभारी प्रचार्य के रूप में सेवा दे रहे थे. इधर, डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स का कहना है कि डॉ. जय प्रकाश स्टूडेंट्स की बातों को हमेशा नजर अंदाज करते थे. स्टूडेंट्स की शिकायतों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते थे.