मुकेश अंबानी को फोन पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Mukesh Ambani Case । रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फोन कॉल के जरिए मारने की धमकी देने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विष्णु विभु भौमिक के नाम से की जा रही है, जो कि अफजल के नाम से फोन पर धमकियां दे रहा था। पुलिस ने बोरीवली वेस्ट से आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी दहिसार ( Dahisar) का रहने वाला है। सोमवार सुबह 10:39 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच एक या दो नहीं बल्कि पूरे 9 बार फोन करके एशिया की दूसरी सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई और धारा 506 (2) अपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. और आरोपी विष्णु विभु भौमिक को बोरीवली वेस्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पेशे से ज्वेलर है। डीसीपी निलोत्पल ने बताया है कि आरोपी को DM मार्ग से पुलिस स्टेशन लाया गया है। पूछताछ जारी है। और आरोपी के पिछले अपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles