Manipur Video: पीड़ित महिला के पति का छलका दर्द.. 'मैंने करगिल में देश की रक्षा की, पत्नी की इज्जत नहीं बचा पाया',

मणिपुर: दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इनमें से एक पीड़ित महिला के पति इंडियन अर्मी में थे. वह असम रेजिमेंट में सूबेदार के पद पर थे. पत्नी के साथ हुई हैवानियत को लेकर वह टूट चुके हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उनका दर्द छलक आया. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, 'मैंने कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ाई लड़ी और भारतीय शांति सेना के हिस्से के रूप में श्रीलंका में भी था. मैंने देश की रक्षा की, लेकिन मुझे दुख है कि मैं अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका.'

उन्होंने बताया कि 4 मई की सुबह एक भीड़ ने इलाके के कई घरों को जला दिया, दोनों महिलाओं को निर्वस्त्र कर दिया और उन्हें लोगों के सामने गांव की सड़क पर चलने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि जब यह सब कुछ हो रहा था तब पुलिस मौजूद थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. मैं चाहता हूं कि उन सभी लोगों को कड़ी सजा मिले, जिन्होंने घर जलाए और महिलाओं को अपमानित किया. "

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story