मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ भाकपा-माले ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर PM मोदी का फूका पुतला, देखें video


कहलगांव : भाकपा-माले कहलगांव द्वारा मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के खिलाफ जिला कमिटी सदस्य सह कहलगांव प्रखंड सचिव महेश प्रसाद यादव एवं जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव के नेतृत्व में पार्क चौक से मार्च निकाल कर स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका.

मार्च में मणिपुर में नफरती भीड़ द्वारा कुकी (आदिवासी) महिलाओं पर यौन हमले की विभत्स घटना के पीड़ितों को न्याय दो!मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री आमित शाह इस्तीफा दो आदि प्रमुख नारों के साथ जोरदार आवाज बुलंद किया गया।


मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य महेश प्रसाद यादव ने कहा कि मणिपुर की आदिवासी महिलाओं की बर्बर नग्न परेड व यौन हिंसा का वह वीडियो भाजपा के "डबल इंजिन शासन" की असलियत को उजागर कर संघ ब्रिगेड की भीड़ हिंसा की संस्कृति की खौफनाक सच्चाई सामने आ गई है।

देखें वीडियो

प्रधानमंत्री की इतने दिनों की चुप्पी ने इस अपराध की गंभीरता को बढ़ा दिया है, अगर उन्हे सचमुच लग रहा है कि जो हुआ है वह "शर्मनाक"है और मणिपुर की बेटियों को न्याय दें तो कम से कम मानवता के विरूद्ध हुए इन अमानवीय अपराधों और मणिपुर में शासन की पूर्ण विफलता के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री से तत्काल इस्तिफा लेना चहिए।

वहीं भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव ने कहा कि मणिपुर के सवाल पर गुंगा,बहरा और अ़धा हो चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मु़ंह तब खुला जब सुप्रीम कोर्ट का डंडा चला मोदी जी ने कहा " मैं व्यथित हूं ,मेरा हृदय गुस्से से भरा हुआ है,महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकारें कड़ाई से पेश आए" मोदी जी देश की जनता आपके नौटंकी को समझती है कि आप और आपकी सरकार महिलाओं का कितना इज्जत और सम्मान करती है।

प्रधानमंत्री जी कश्मिर के कठुआ में एक मुस्लिम बच्ची के बलात्कारी के पक्ष में भाजपा के नेताओं द्वारा तिरंगा झंडा लेकर सड़कों पर उतरते हुए देश ने देखा है. और आप चुप रहे। बिलकिस बानो के अपराधियों को भाजपा की सरकार द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए देश ने देखा है, और आप चुप रहे।

बलात्कारी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ,गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद ,सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में भाजपा नेताओं -कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरते हुए देश ने देखा है और प्रधानमंत्री चुपरहे।

यहां तक कि भाजपा के राज्य सभा सांसद व आर एस एस सिद्धांतकार राकेश सिंह को यह कहते हुए देश ने सुना है-"महिलाओं का बलात्कार भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और चुप रहे। प्रधानमंत्री जी आपके नये भारत और अमृत काल में इससे बढ़ियां महिला सशक्तिकरण और क्या हो सकता है।

प्रतिवाद मार्च में जिला कमिटी सदस्य आशा देवी,प्रखंड कमिटी सदस्य अर्जुन ठाकुर ,मृत्युंजय कापरी,,सीताराम दास ,सन्हौला प्रखंड संयोजक श्रीकान्त दास, दिलीप दास,दिलखुश देवी,उपेन्द्र यादव,वासुदेव यादव,टेकनरायण मंडल,धनन्जय यादव,साधुचरण मंडल, गणपति पासवान,प्रकाश यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story