मंत्री से टक्कर में एक ही परिवार के मासूम समेत 3 हुए हादसे का शिकार, कई गंभीर घायल

mantri se takkar mein ek hi parivaar ke maasoom samet 3 hue haadase ka shikaar,  kaee gambheer ghaayal

गुमला। सदर थाना क्षेत्र के रांची गुमला मुख्य मार्ग पर एक टक्कर में मासूम बच्चे समेत 3 की मौत हो गई। घटना खोरा के पास सोमवार दोपहर को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में फादर खोडोर कुजुर, सिस्टर निर्मला कुजुर, केविंग जॉनसन कुजुर शामिल है. घायल बच्ची का नाम जोसमिना मिंज है.

कैसे हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार फादर व सिस्टर और उनके दो बच्चे एक कार में सवार होकर बरवाडीह जाने के लिए निकले थे. जिसके बाद खोरा के पास विपरित दिशा से आ रही मंत्री नामक यात्री बस से उनके कार की सीधी टक्कर हो गयी. इस जोरदार टक्कर में मौके पर ही कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और दुर्घटना की जानकारी पाकर सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार सवार रांची से गुमला की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान गुमला से रांची की ओर जा रही तेज रफ्तार बस से कार सीधी टकरा गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया। सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में गुमला धर्म प्रांत के भीखमपुर बरवाडीह पल्ली के फादर ओदोर कुजूर, सिस्टर निर्मला कुजूर सहित एक आठ साल का बच्चा केविन कुजूर शामिल हैं।

क्या कहते है पुलिस अधिकारी

गुमला सदर के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बस व कार के बीच टक्कर होने के बाद आवागमन बाधित था, जिसे क्रेन लगाकर हटवाया गया. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले लाया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना के मुंशी रमाकांत सिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों से संपर्क किया गया है उनके परिजन के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story