झारखंड: इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले, कई थाना प्रभारी को भी बदला गया, देखिये लिस्ट

Jharkhand: Inspectors and sub-inspectors transferred, many police station in-charges also changed, see list

Police Transfer : राजधानी में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। पुलिस निरीक्षक और पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इसमें कई थाना प्रभारी को भी बदला गया है। खलारी, डोरंडा, सदर, पिठोरिया, ईटकी के थाना प्रभारी बदले गेय हैं।



यहां देखें लिस्ट 👇 👇 👇

जयदीप टोप्पो खलारी के, कुलदीप कुमार डोरंडा के, रंजीत कुमार सिन्हा सदर थाना प्रभारी होंगे। वहीं अभय कुमार को पिठोरिया और मनीष कुमार को ईटकी का थाना प्रभारी बनाया गया है। रांची एसएसपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी को तुरंत पदस्थापना स्थल पर ज्वाइन करने को कहा गया है।

Related Articles