झारखंड से चल कर दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल! जानें पूरी डिटेल

Many trains going from Jharkhand to Delhi have been cancelled! Know the full details

अगर आप झारखंड से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है.  दरअसल कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण झारखंड से दिल्ली जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इस कारण हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती (12873) और रांची-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12825) 27 फरवरी को रद्द रहेंगी. वहीं, हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ( 12817) 28 फरवरी को निरस्त रहेगी. इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों का परिचालन 23 फरवरी से 2 मार्च तक प्रभावित रहेगा.



ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

23 और 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

24 और 26 फरवरी को दिल्ली होकर जाने वाली ट्रेन संख्या 18102-जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस (वाया-मुरी) निरस्त रहेगी.

26, 28 फरवरी और 2 मार्च को ट्रेन-संख्या 18101- टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया-मुरी) निरस्त रहेगी.

27 फरवरी को दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12873 -हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती रद्द रहेगी.

27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12825- रांची-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

27 फरवरी और 1 मार्च को ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

Related Articles