Innova जैसे look में launch हुई 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार
Innova जैसे look में launch हुई 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार।भारतीय मार्केट में कई न्यू कारें launch होती जा रही।जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी Ertiga को मार्केट में launch की जाएगी।साथ ही ये 7-सीटर कार में आपको Multi-Utility Vehicle 14 अलग-अलग वेरिएंट और 6 कलर में उपलब्ध होगी।
Maruti Suzuki Ertiga MPV Car Features
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के सॉलिड फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 7 inch touchscreen unit के बजाय 9 इंच का नया Touchscreen Infotainment System दिया जायेगा।जिसमे आपको स्मार्टप्ले प्रो तकनीक जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार सुविधाओं में ये कार Tracking, Tow Away Alert and Tracking, Geo-Fencing, Overspeeding Alert and Remote Function जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Maruti Suzuki Ertiga MPV Car Engine & Mileage
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के मजबूत इंजन की बात करे तो आपको ये कार में BS6 कम्प्लायंट, 4-सिलिंडर, 1462 cc इंजन भी दिया जायेगा।जो 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगी।ये कार में इंजन को 5-speed manual gearbox या 6-speed torque converter unit के साथ दिया जायेगा।साथ ही आपको ये कार में 20.51kmpl का माइलेज भी दिया जायेगा।Maruti cng वेरिएंट 26.11 km/kg का माइलेज भी दिया जायेगा।
Maruti Suzuki Ertiga MPV Car price
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 11.29 लाख बताई जा रही।Innova जैसे look में launch हुई 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार