मास्टर साहब मुसीबत में : स्कूल आ रहे शिक्षक की किडनैपिंग कर करायी पकड़ौया शादी, पहले भी जबरन शादी कराने की दी थी धमकी
Master sahab is in trouble: A teacher coming to school was kidnapped and forced to marry, earlier also he was threatened to marry her forcibly

Teacher ki Shadi: मास्टर साहबों पर इन दिनों आफत आयी हुई है। कहीं किडनैपिंग हो रही है, तो कहीं पकड़कर जबरन शादी करायी जा रही है। बिहार में शिक्षक की जबरन पकड़ाकर शादी कराने का एक और मामला आया है। मामला बिहार के दरभंगा का है। जहां बीपीएससी टीचर राकेश कुमार की पकड़ौआ शादी करा दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक दरभंगा के मध्य विद्यालय ढंगा किरतपुर में शिक्षक की ज्वाइनिंग थी। राकेश कुमार रोज कुशेश्वर स्थान के चतरा गांव से अपने किराये के मकान से स्कूल जाते थे, लेकिन मंगलवार 8 अप्रैल को वे स्कूल नहीं पहुंचे।
स्कूल के हेडमास्टर ने काफी देर इंतजार किया और फिर उसके बाद राकेश कुमार को कॉल किया, लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ बताया। इसके बाद फिर कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर कॉल किया गया लेकिन कॉल नहीं लग पाया।
इसके बाद प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।परिजनों को सारा माजरा समझ में आ गया, क्योंकि बीपीएससी शिक्षक बहाली के बाद कई ऐसे शिक्षक हैं जिनका अपहरण कर पकड़ौआ विवाह करा दिया गया है। परिजनों को भी इसी बात की आशंका होने लगी।
जिसके बाद परिजन इसके बारे में पता लगाने लगे. परिजनों का शक यकीन में बदल गया। इस मामले में शिक्षक के बहनोई अशोक कुमार यादव ने पुलिस में साले का अपहण की प्राथमिकी दर्ज करायी है। आशंका जतायी जा रही है कि शिक्षक की पकड़ौआ शादी करा दी गयी है।
राकेश कुमार मंगलवार सुबह 6 बजे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 6 की संख्या में आए लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। बहनोई ने बताया कि बीते माह भी लड़की के मामा ने शादी के लिए धमकी दी थी।
दरअसल, फरवरी में लड़की वालों ने शादी के लिए स्कूल में जाकर शिक्षक को देखा था। शिक्षक के पिता नहीं है इसलिए इनके बहनोई ही सारा देखभाल करते हैं। बहनोई भी राकेश कुमार के लिए उक्त लड़की दो देखने गए थे। बहनोई को लड़की पसंद नहीं आयी तो इन लोगों ने शादी करने से मना कर दिया और घर आ गए। इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने फोन कर धमकी दी थी कि लड़का का अपहरण कर शादी करा देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही।