VIDEO,मास्टर साहब को हो गया जू : क्लास रूम में बच्चों से जू निकलवाते हेडमास्टर का वीडियो हुआ वायरल, अधिकारी बोले, कार्रवाई होगी

सहरसा। शिक्षकों का इन दिनों अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है। नया मामला सहरसा का है, जहां हेडमास्टर साहब का बच्चे से सर का जू निकलवाते वीडियो वायरल हो गया। अब वायरल वीडियो पर विभाग कार्रवाई के मूड में है। मामला सहरसा के बनमा ईटहरी प्रखंड के मखदमपुर प्राथमिक विद्यालय का है।जिस शिक्षक का सर से जू निकलवाते वीडियो वायरल हुआ है, उसका नाम मोहम्मद गफ्फार हैं।

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर मोहम्मद गफ्फार का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है। उन्होंने बच्चे को जू निकालने नहीं बोला था, बल्कि खुद बच्चा ही उनके पास आया था। शिक्षक मोहम्मद गफ्फार ने इस मामले को खारिज करते हुए कहा कि साजिश के तहत फंसाया गया है। बच्चे को 50 रुपया देकर मेरे पास भेजा गया था। ये कहकर की जाओ सर का बाल नोचो। उन्होंने ये भी कहा कि मोबाइल में ई-पेपर अपलोड कर रहे थे न कि रिल्स बना रहे थे।

इधर इस मामले में शिक्षा विभाग वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कह रहा है। विभाग की तरफ कहा गया है कि मामले की जांच के बाद जरूर कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें कि वीडियो दो दिन पुराना है, जिसमें शिक्षक एक बच्चों से सर का जू निकलवा रहे हैं, जबकि वो खुद अपना पैर कुर्सी पर रखकर मोबाइल देख रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story