मौत का LIVE VIDEO : Reel बनाने के चक्कर में 100 फीट ऊंचाई से युवक ने लगाई छलांग, जानिए फिर क्या हुआ….

maut ka live video :  reel banaane ke chakkar mein 100 pheet oonchaee se yuvak ne lagaee chhalaang, jaanie phir kya hua....

Viral news। सोशल मीडिया में छाने का नशा इस कदर लोगों में बढ़ता जा रहा है की जान की बाजी लगाकर कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। अगर बात रील बनाने की हो तो उसके चक्कर में लोग हर चीज़ को हर लेवल तक करने को तैयार हो जाते है, फिर चाहे उनकी खुद की जान ही खतरे में क्यू ना फंस जाए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि झारखंड के साहिबगंज जिले में एक 18 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए ऊंचाई से गहरे पानी में कूदने के बाद डूब गया।

मामला झारखंड के साहिबगंज जिले से हैरान कर देने वाला है. जहां Reel बनाने के चक्कर में युवक ने पहले धार्मिक नारे लगाया फिर 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और गहरे पानी डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचा और शव को बहार निकाला. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कहां और कैसे हुई घटना

जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के करम पहाड़ के नजदीक एक पत्थर खदान है. यहां पर पानी का तलाब सा बना हुआ है. तौसीफ नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां नहाने आया था. इस दौरान उसने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग लगा दी और वो डूब गया. सोमवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी अनिश पांडे को दी गई.

गोताखोर ने किया शव बरामद

20 मई को शाम साढ़े 5 बजे के आसपास स्थानीय थाना प्रभारी अनिश पांडे को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय गोताखोरों को तलाशी अभियान में लगाया.और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस की छानबीन में पता लगा कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए रील बना रहा था. जिसके चलते उसने झील में छलांग लगाई.

खुशखबरी! लोगों की दुआओं का हुआ असर, आज वेंटिलेटर से हटाए जा सकते हैं राजू श्रीवास्तव

Related Articles

close