Medical Unfit: देशभर के कोलकर्मियों के लिए सांसद संजय सिंह ने सदन में उठाई आवाज
![Medical Unfit: देशभर के कोलकर्मियों के लिए सांसद संजय सिंह ने सदन में उठाई आवाज Medical Unfit: देशभर के कोलकर्मियों के लिए सांसद संजय सिंह ने सदन में उठाई आवाज](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0010.jpg)
New Delhi: देश भर में काम कर रहे मजदूरों के हित में सांसद संजय सिंह ने सदन में आवाज उठाई।लंबे समय से दुर्घटना का शिकार हुए मजदूरों के हित की अनदेखी की जा रही थी। मजदूरों के हित के लिए सांसद संजय सिंह ने अलग अलग कानून का हवाला देकर भारत सरकार से मांग की।
संजय सिंह के मांग से पुरे देश में कोल इंडिया के सभी सब्सिडियरी जैसे BCCL, CCL, ECL, NCL, WCL, Secl, MCL सात मुख्यालय में मेडिकल अनफिट के कर्मी को उम्मीद की किरण दिखी है।
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के कोयला कामगारों मेडिकल अनफिट धारा 9.4.0 का लाभ देने के लिए मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराने जाने का नियम है और इसी को लेकर सांसद संजय सिंह बीमार ग्रस्त मजदूरों के लिए आवाज उठाया।
सांसद को दिया धन्यवाद
पुरे देश से कोल कर्मीयों के द्वारा संजय सिंह जी को इस कदम के लिए धन्यवाद दिया और सभी ट्रेड यूनियन के तरफ़ से भी सिंह को पुरे देश में एक ईमानदार नेता बताया कि मजदूरों के हक अधिकार के लिए सांसद ने आवाज उठाया।
बीमार कोयला कर्मी के आश्रित परिवार के तरफ़ से कहा गया कि पिछले सात वर्षों में कोयला जगत में कार्यरत कर्मियों की परेशानी को इस बार संसद भवन में आवाज उठाया गया।अजय गुप्ता , कुन्दन पासवान, राज कुमार, संतोष कुमार, सूर्य देव प्रसाद, रितेश पांडेय, संजीत चौहान, दीपक सिंह, यूदिषटर पंडित, सहित कई आश्रित ने आभार जताया।