शिक्षकों की पदस्थापन, सेवा संपुष्टि, वरीय वेतनमान सहित अन्य मुद्दे पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन.. पढ़िए डिटेल

गढ़वा । झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के द्वारा अपने संघीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर को स्थापना समिति(शिक्षा) की आगामी होने वाली बैठक में छः सूत्री माँगो को यथासंभव अनुपालन करने हेतु डीईओ गढ़वा के नाम जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश केरकेट्टा को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया.साथ ही स्थापना समिति (शिक्षा)के सभी पदाधिकारियों, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षा सचिव झारखण्ड सरकार को भी पत्राचार किया गया है.

इस संबंध में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सम्भवतः एक -दो दिनों के अन्दर माध्यमिक शिक्षकों की विभिन्न कल्याणकारी कार्यो एवं समस्याओं को समाधान करने के संबंध में स्थापना समिति (शिक्षा) की एक महत्वपूर्ण बैठक का होना सुनिश्चित हुआ है. इस बैठक से पूर्व झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वा की तरफ़ से उपायुक्त गढ़वा को महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यानाकृष्ट कराया गया है।

झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण समस्याओं से उपायुक्त गढ़वा,उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय झारखण्ड सरकार एवं सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अनुरोध पत्र के माध्यम से अवगत कराया है :-

(1)झारखण्ड कर्मचारी आयोग राँची के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा कार्यालय को विभिन्न विषयों के माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना करने हेतु लगभग चालीस टीजीटी की सूची प्रेषित की गई है. संघ के द्वारा इस संबंध में अनुरोध किया गया है कि नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों में से महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को उनकी "अधीक्षा" के आधार पर विद्यालयों में पदस्थापित करें और शेष शिक्षकों को उनके गृह प्रखंडों में पदस्थापना करने का यथासंभव प्रयास किया जाये. ऐसा करने से नवनियुक्त शिक्षकवृंद मानसिक स्वच्छंद तरीकों से अध्ययन-अध्यापन का कार्य को सम्पादित करगे और साथ ही अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की हड़बड़ी में वे किसी भी प्रकार की अनहोनी के शिकार नहीं हो सकेंगे.

(2)जिले के बालिका बाहुल्य माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षिकाओं की ही पदस्थापना की जाये ताकि वे छात्राएं स्वच्छंद रूप से अपनी "बायोलॉजिकल इशूज" एवं अन्य बातों को महिला शिक्षिकाओं से साझा कर सकें.

(3)वर्ष 2010, 2015 एवं 2019 में नियुक्त 329 माध्यमिक शिक्षकों की सेवा लगातार तीन वर्षों तक पूर्ण हो जाने के पश्चात भी अभी तक विभागीय नियमों के अनुकूल सेवासंपुष्टि नहीं की जा सकी है जो बड़े ही खेद का विषय है. इस कार्य को प्रमुखता से स्थापना समिति (शिक्षा) की बैठक में अवश्य पूर्ण करने का यथासंभव प्रयास किया जाये.

(4) वर्ष 2010 में और इससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों, लिपिकों एवं आदेशपालों की सेवा अनवरत एवं निर्विघ्नपूर्ण पूरा होने के पश्चात भी विभाग के द्वारा वरीय वेतनमान स्वतः नहीं दिया गया है.इस महत्वपूर्ण समस्या को भी स्थापना समिति की बैठक में पूर्ण करने का यथासंभव प्रयास किया जाये.

(5)उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाना मेराल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बबन दास को शिक्षक /कर्मचारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में करीब दस माह पूर्व निलम्बित कर दिया गया था. परन्तु, इस संबंध में विभागीय जाँच के पश्चात भी अभी तक दस महीने बीत जाने के बाद भी निलंबन मुक्त विभाग के द्वारा नहीं किया जा सका है. इस कारण शिक्षक बबन दास आर्थिक बदहाली की ज़िंदगी जीने को विवश हो गये हैं . इस ज्वलन्त समस्या पर उपायुक्त गढ़वा से अनुरोध है कि इस मसले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आगामी स्थापना समिति(शिक्षा) की बैठक में समाधान करने का यथासंभव प्रयास करेंगे.
इस अवसर पर झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलासचिव नागेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष सरफुल्लाह अंसारी उपस्थित थे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story