NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन..OPS लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से पत्राचार की मांग..

पटना- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संस्था) बिहार के बैनर तले विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह से मिलकर उनसे एनपीएस कर्मियों के समर्थन में मुख्यमंत्री से पत्राचार करने का अनुरोध किया गया।

विधान पार्षद को ज्ञापन सौंपते एनएमओपीएस के पदाधिकारी

एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा विधान पार्षद से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र की प्रति उन्हें सौंपते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उनके द्वारा बताया गया कि अरबों रुपए की राशि बिहार सरकार प्रतिवर्ष एनएसडीएल (NSDL) के खाते में जमा कर रही है, जिसका लाभ ना तो बिहार के सरकारी सेवकों को मिलता है और ना ही बिहार सरकार को। इस कारण इस योजना को जितनी जल्दी समाप्त किया जाए, राज्य हित में उतना ही अच्छा होगा।

गुलदस्ता देकर सम्मानित करते एनएमओपीएस के पदाधिकारी

विधान पार्षद द्वारा एनएमओपीएस बिहार टीम के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से इस संबंध में अनुरोध करेंगे तथा सदन में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
मौके पर प्रवक्ता संजीव कुमार एवम् सोशल मीडिया सचिव सूरज कुमार उपस्थित थे।

झारखंड में फिर ED का छापा: DTO, सीओ सहित आधा दर्जन लोगों के ठिकानों पर ईडी की दबिश, सुबह से चल रही है छापेमारी

Related Articles

close