मर्द दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप, जिम और पार्लर में भी महिलाओं के लिए पुरुष नहीं दे सकेंगे सर्विस, महिला आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

Men tailors will not be able to take women's measurements, men will not be able to provide service to women even in gyms and parlors, Women's Commission sent a proposal to the government.

Big News: अगर टेलर मर्द (पुरुष) है तो वो लड़कियों या महिलाओं की नापजोख नहीं कर पाएगा। उसी तरह जिम में मेल ट्रेनर लड़कियों को ट्रेनिंग देंगे। महिला आयोग ने महिला सुरक्षा को लेकर से सुझाव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार को भेजा है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के बुरे इरादों को रोकने के लिए ये प्रस्ताव दिया है। इसके मुताबिक, पुरुषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और न ही उनके बाल काटने चाहिए।

 

इस प्रस्ताव को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा जिसका बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने समर्थन किया। बता दें कि 28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की एक बैठक के बाद कई ऐसे सुझाव दिए गए, जिनमें पुरुषों को महिलाओं का नाप लेने की अनुमति नहीं देना और शॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगाना आदि शामिल हैं। फिलहाल, अभी यह सिर्फ एक प्रस्ताव है और महिला आयोग बाद में राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का अनुरोध करेगा।

 

महिला आयोग के नियमों का पालन करवाना जिला प्रशासन के जिम्मे होगा। इस बाबत यूपी महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी को बताया- हाल ही में हुई महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि केवल महिला टेलर ही महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का नाप लें. साथ ही शॉप पर सीसीटीवी लगाए जाएं।

 

सेक्सटॉर्शन का शिकार हुए पूर्व मंत्री : हजारों रुपयों की ठगी, न्यूड स्क्रीनशॉट वायरल की दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए एक प्रस्ताफव पेश किया है. इसमें प्रदेश के जिम और योग सेंटर में महिला ट्रेनर की अवश्यक तैनाती की बात कही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी लगाने का प्रस्तारव है। इसके अलावा स्कूल बस में या तो महिला टीचर हो या फिर महिला सुरक्षा कर्मी। इसके अलावा महिलाओं के बुटीक में महिला दर्जी के साथ ही सीसीटीवी भी होना चाहिए। कोचिंग सेंटर में भी सीसीटीवी और महिलाओं के लिए शौचालय होना चाहिए। महिलाओं के लिए सामान बेचने वाले स्टोरों पर भी आने वाली महिलाओं की सहायता के लिए महिला कर्मचारी नियुक्त करने का प्रस्ताव है।

 

महिला आयोग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में ये बड़े फैसले

– जिम योगा सेंटर में महिला ट्रेनर होना चाहिए. ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य हो.

– जिम योगा सेंटर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन किया जाए.

– जिम या योग सेंटर में डीवीआर सहित CCTV चलते होने चाहिए.

– स्कूयल-कॉलेजों के बस में महिला सुरक्षाकर्मी व महिला टीचर का होना अनिवार्य है.

– नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर एवं डीवीआर और CCTV का होना अनिवार्य.

– बुटीक सेंटरों पर कपड़ों की नाप लेने के लिए महिला टेलर और सीसीटीवी लगा हो.

– कोचिंग सेंटरों पर सीसीटीवी और वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है.

– महिलाओं के कपड़ों की बिक्री की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य.

– पहले ब्यूटी पार्लर में सिर्फ महिला कर्मचारी ही होती थीं, पर अब पुरुष कर्मचारी भी होने लगे हैं। यहां तक कि आज ब्राइडल मेकअप भी पुरुष कर्मचारी कर रहे हैं। मैं बस इतना चाहती हूं कि अगर किसी महिला को पार्लर में पुरुष कर्मचारी की सेवाएं लेनी हैं तो उसे इस बात को लिखकर देना होगा।

बड़ी खबर: अस्पताल के ओटी से आपत्तिजनक VIDEO हुआ वायरल, पांच कर्मचारियों पर गिरी गाज, दो के खिलाफ FIR के भी आदेश

Related Articles

close