झारखंड में मौसम विभाग का अलर्ट: 1 मई तक बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का खतरा, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

Meteorological Department alert in Jharkhand: Danger of rain, hailstorm and thunderstorm till May 1, people advised to be cautious

रांची समेत विभिन्न जिलों का तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल यानि आज से लेकर एक मई तक तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

60KM/h से चलेगी आंंधी

राज्य में अगले तीन दिन हवा की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा या इससे अधिक हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. सोमवार और बुधवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होगी..

मौसम वैज्ञानिक ने क्या बताया?

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान रांची समेत झारखंड के पूर्वी और इससे सटे जिलों में आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मध्य भाग से लेकर बांगलादेश के उत्तरी हिस्से तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र बिहार से होकर गुजर रहा है.

वातावरण के उपरी स्तर पर पश्चिमी वक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हवा का रूख है. खाड़ी से लागातर आ रही नमी के कारण ही झारखंड का मौसम बदल रहा है.

Related Articles