Mid Day Meal: स्कूलों में एमडीएम का बदला मेन्यू, जाने अब किस दिन क्या मिलेगा…

रांची: अब स्कूलों में बदले हुए मेन्यू के तहत स्कूली बच्चों को मध्याहन भोजन दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इससे संबंधित चिट्ठी जारी की गयी है। जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत साप्ताहिक मेन्यू में आंशिक बदलाव किया गया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा। इस मेन्यू का पालन सभी को करना है।

अवकाश के अगले दिन देना होगा सप्लीमेंट आहार

बदले मेन्यू से संबंधित आदेश सभी जिले के उपायुक्त, विकास आयुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि बच्चों को पोषाहार सप्लीमेंट के रूप में अंडा जरूर देना है। जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें उसी कीमत का फल देना है। साथ ही कहा गया है कि सप्ताह के जिस दिन स्कूल में अवकाश हो, उसके अगले दिन फल या अंडा देना अनिवार्य है।

ये होगा MDM मेन्यू

  • सोमवार – चावल, दाल, हरी सब्जी और अंडा कढ़ी / मौसमी फल
  • मंगलवार – चावल, छोला या चना सब्जी एवं सलाद
  • बुधवार – हरी सब्जी एवं सोयाबीन बड़ी युक्त भेज पुलाव तथा दाल
  • गुरुवार – चावल, दाल, चोखा, हरी सब्जी के साथ भुजिया
  • शुक्रवार – चावल, दाल, हरी सब्जी, एक उबला अंडा / मौसमी फल
  • शनिवार – खिचड़ी (हरी सब्जी, पालक के साथ, चोखा, अचार और पापड़)

हड़ताल जारी है…! 5 दिनों से ठप स्वास्थ्य व्यवस्था के बावजूद बेसुध है सरकार, इधर प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों का गुस्सा चरम पर…आज आंदोलनस्थल पर ही लगाया स्वास्थ्य कैंप..

Related Articles

close