Mid Day Meal : मिड-डे मील में मिला मृत सांप, विषाक्त भोजन से बीस से अधिक विद्यार्थी बीमार, अभिभावकों का हंगामा
बीरभूम: जिले के मयूरेश्वर थाने के मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न भोजन में दाल में एक मृत सांप मिलने से हड़कंप मच गया। विषाक्त भोजन करने से करीब बीस विद्यार्थी (छात्र-छात्राएं) बीमार हो गए हैं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों को भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण स्कूल परिसर में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। स्कूल परिसर में मौजूद प्रधान शिक्षक की बाइक और टेबल- कुर्सी तोड़ दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलायी गयी।
चिकित्सक का कहना है कि भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है। बच्चे सभी सुरक्षित हैं। बच्चों को निगरानी में रखा गया है। इस बीच स्कूल परिसर में मिड-डे मील बनाने वाले कर्मियों के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया तथा हंगामा और तोड़फोड़ की। स्थानीय ग्रामीणों तथा अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में साफ-सुथरे ढंग से मिड- मी नहीं बनाया जाता है। शिक्षक ध्यान नहीं देते हैं और ना मिड-डे मील बनाने वाले कर्मी ही ध्यान देते हैं। आज इतनी बड़ी घटना घट गई कि दाल में मृत सांप पाया गया है। इस घटना को लेकर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने निंदा की है।
बीडीओ ने कहा कि मामले की होगी जांच मयूरेश्वर के बीडीओ दीपांजन जाना ने कहा कि हमने आकर देखा कि मिड-डे मील में लापरवाही हुई है। यह जांच का विषय है। मिड-डे मील में मृत सांप के मिलने की शिकायत मिली है। इसके बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं कर सकता। सुना है कि मिड-डे मील खाने वाले बच्चों में से कई ने उल्टी कर दी है।बाकी की हालत स्थिर है। सब कुछ गंभीरता से देखा जा रहा है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।