झारखंड : पश्चिम सिंहभूम में मिड-डे-मील त्रासदी: 16 बच्चे बीमार, एक की मौत; प्रशासन में हड़कंप!

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील का भोजन खाकर 1 बच्ची की मौत हो गई. 16 बच्चे बीमार पड़ गए.
इनमें से 10 बच्चों का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. पूरी घटना पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत नवागांव के सरकारी स्कूल की है.
गुरुवार की दोपहर को बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था. शाम को गांव के 16 बच्चे बीमार हो गये. बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी. धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से बीमार 6 वर्षीय बच्ची आयुषी गोप की मौत हो गयी है.