मंत्री आलमगीर आलम को देना होगा जवाब: ED ने आज हाजिर होने के लिए जारी किया है समन, सुबह 11 बजे...

रांची। झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। टेंडर कमीशन घोटाले में आज मंत्री आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के लिए तलब किया है। दो दिन पहले ही आलमगीर आलम को ED की तरफ से समन जारी कर 14 मई यानी आज हाजिर होने के लिए कहा गया था। सुबह 11:00 बजे आलमगीर आलम को ED ऑफिस पहुंचने के लिए कहा गया है, हालांकि आलमगीर आलम आज समन के जवाब में ED दफ्तर पहुंचेंगे या नहीं ? इस पर स्थिति साफ नहीं है।

हालांकि माना यह जा रहा है कि जिस तरह से विभाग में टेंडर कमीशन घोटाले का खुलासा हुआ है। उससे आने वाले दिनों में आलमगीर आलम की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको बता दे कि मंत्री आलमगीर आलम के निज सहायक संजीव लाल और नौकर जहांगीर को गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान संजीव लाल और जहांगीर आलम सहित कई लोगों के ठिकाने पर 35 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे।इनमें से 32 करोड़ से ज्यादा तो सिर्फ जहांगीर के फ्लैट से बरामद हुए थे। पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। आरोप है कि संजीव लाल टेंडर के बदले में अधिकारियों से कमीशन लिया करता था और फिर उसे ऊपर से नीचे तक नेता से लेकर अधिकारियों तक में बांटा करता था।

हालांकि वीडियो से पूछताछ के बाद इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। आपको बता दे की 6 मई को संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले की आंच मंत्री आलमगीर आलम तक भी पहुंच गई है। लिहाजा आज का दिन आलमगीर आलम के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है, हालांकि आलमगीर आलम आज पूछताछ के लिए उपस्थित होंगे या नहीं ?इसके बारे में किसी तरह का कोई जवाब फिलहाल मंत्री की तरफ से नहीं आ पाया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story