सरयू राय के आरोपों पर भड़के मंत्री बन्ना गुप्ता, भेजा मनहानि का नोटिस

रांची : निर्दलीय विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच चल रहा विवाद अब कानूनी रूप लेता दिख रहा है। तथाकथित अश्लील वीडियो और अवैध हथियार रखने के मामले को सड़क से राजभवन तक उठाए जाने पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से नोटिस भेजा है.

मंत्री की ओर से कहा गया है कि सरयू राय उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं। सरयू राज जिस ग्लॉक पिस्टल को अवैध बता रहे हैं, उसे सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लिया गया है। जिस तस्वीर और वीडियो को सार्वजनिक किया है, वो जमशेदपुर रायफल क्लब की है। बन्ना गुप्ता इस क्लब के सदस्य हैं और वहां अभ्यास करने की अहर्ता रखते हैं।

मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से बताया गया है कि इससे पहले भी कोविड-19 प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानि का मुकदमा सरयू राय पर दर्ज कराया था जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है. उसके बाद इस तरह मानहानि का यह दूसरा मामला है. सरयू राय पर आरोप है कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं जिससे उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो रही है. इस तरह के दुष्प्रचार में वे अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकॉउंट का भी इस्तेमाल करते हैं.

आपको बता देती मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़ा तथाकथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर उन पर हमला बोला था. उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि मंत्री बन्ना गुप्ता एक अवैध पिस्टल रखते हैं जो आर्म्स एक्ट का उल्लंघन है।

राज्यकर्मियों ने 1 सितंबर की घोषित किया "ब्लैक डे", जिलावार तैयारी का लिया जायजा, तैयारी अंतिम चरण में

Related Articles

close