मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत में सुधार नहीं, DMS चेन्नई किया गया रेफर, सुगर लेवल में …

जमशेदपुर: मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गयी है। सुगर लेवल के फल्क्चुएट होने और तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें चेन्नई रेफर किया गया है। दरअसल मकर संक्रांति के दिन झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनको टीएमएच में पहले भर्ती कराया गया था, जहां से इलाज के लिए चेन्नई रेफर कर दिया गया है। टीएमएच से चेन्नई के लिए रवाना करने के लिए अधिकारियों की टीम सोनारी एयरपोर्ट पहुंची थी, सोनारी एयरपोर्ट पर तैनात एयर एंबुलेंस से उन्हें चेन्नई रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक उनका पहले उन्हें बुखार आने की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भी उन्हें ज्यादा आराम नहीं मिल रहा था। उनका सुगर लेवल घट और बढ़ रहा था, बुखार भी ठीक नहीं हो पा रहा था। खुद मंत्री भी असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई रेफर किया गया ।

रविवार को टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उनमें इंफेक्शन पाया गया जिसके बाद उनको बेहतर इलाज के लिए चेन्नई रेफर कर दिया गया। चेन्नई में उनका इलाज चलेगा।

साइड रेलिंग नहीं होने से पुल पर बड़ा हादसा :15 फिट नीचे गिरा बाइक , बाइक सवार तीनों गंभीर घायल

Related Articles

close