झारखंड : भारत समिट 2025 में धमाल मचाने पहुंची मंत्री दीपिका पांडेय सिंह…जानें क्या रहीं बातें!

Minister Deepika Pandey Singh arrived to rock the India Summit 2025... Know what she said!

हैदराबाद में आयोजित भारत समिट 2025 में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई. बता दें कि इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में 350 से भी अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सपन्न किया गया, जिनमें 95 से अधिक देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, वैश्विक राजनीतिक नेता, प्रतिष्ठित विद्वान तथा 25 अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक के प्रतिनिधि शामिल रहें.

इन विषयों पर हुई चर्चा

इस समिट में उन विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया जो आज की दुनिया को दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

इनमें शामिल थे—वैश्विक एवं आर्थिक न्याय, जलवायु उत्तरदायित्व, समावेशी विकास, बहुपक्षीय संरचनाओं का पुनरावलोकन, और वैश्विक शासन में समानता की आवश्यकता.

यह आयोजन केवल संवाद का मंच नहीं था, बल्कि यह उस नए भारत की घोषणा थी जो न्याय, सह-अस्तित्व और साझी प्रगति के सिद्धांतों पर खड़ा है.

तेलंगाना सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में, इस समिट के माध्यम से यह सशक्त संदेश देने में सफल रही कि तेलंगाना अब सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि वैश्विक नीति विमर्श का एक मजबूत स्तंभ बन चुका है.

भारत समिट 2025 ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत, और विशेष रूप से तेलंगाना, न केवल वैश्विक समस्याओं को समझता है बल्कि उनके समाधान का नेतृत्व भी कर सकता है.

Related Articles