नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या मामले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी का दिया निर्देश
चतरा । जिले में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया। राज्य के श्रम प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा में दुष्कर्म के बाद 13 वर्षीया नाबालिग बच्ची की हत्या कर दिए जाने के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया.
साथ ही उन्हें यह भरोसा भी दिलाया कि निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं, इस नीति के तहत सरकार कार्रवाई करेगी. पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द होगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो. मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. शर्मसार कर देने वाली घटना है.