मंत्रीजी का बीपी-शुगर हाई: रिमांड बढ़ते ही टेंशन से आलमगीर आलम का BP और शुगर बढ़ा, नींद नहीं आने से स्ट्रेस लेवल भी बढ़ा

रांची। आलमगीर आलम की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक तो कोर्ट से मोहलत नहीं मिल रही है, दूसरी तरफ ED सबूत पर सबूत जुटाने का दावा कर रही है। ऐसे में मंत्री आलमगीर आलम की चुनौतियां लगता नहीं कि आने वाले दिनों में कम होने वाली है। ऊपर से ईडी ने दो और मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को तलब कर चिंताएं और बढ़ा दी है। इस बीच मंत्री आलमगीर आलम की सेहत को लेकर भी बड़ी खबर आयी है।

5 दिन की ED रिमांड पर चल रहे आलमगीर आलम की आज स्वास्थ्य जांच करायी गयी। सदर अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र ने बताया है कि मंत्री आलमगीर आलम का बीपी और शुगर बढ़ा हुआ मिला है, वहीं नींद नहीं आने की वजह से स्ट्रेस का लेवल भी बढ़ा हुआ पाया गया है। दरअसल मंत्री आलमगीर आलम को स्लीप एनीमिया नाम की बीमारी है। इस बीमारी के दौरान सोते समय कभी-कभी सांस रुक जाती है और फिर शुरू हो जाती है। इसलिए मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। वहीं दवाईयां भी उपलब्ध करायी गयी है।

आपको बता दें कि टेंडर स्कैम में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में उनसे निज सचिव और उनका नौकर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। आरोप है कि टेंडर मैनेज करने के एवज में आलमगीर आलम को कमीशन मिला करता था। ये कमीशन करोड़ों में हुआ करता था। ईडी ने कुछ कोड वर्ड को भी डिकोड किया है, जिमसे मंत्री के साथ साथ कुछ अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ी हुई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story