झारखंड में आधी आबादी की कमाल: 81 में से 68 विधानसभा में महिलाओं ने वोटिंग में पुरुषों को पीछे छोड़ा, सिर्फ 13 सीटों पर पुरुष आगे

Amazing feat of half the population in Jharkhand: Women outperformed men in voting in 68 out of 81 assembly seats, men are ahead in only 13 seats

Jharkhand Vidhansabha Election 2024: झारखंड चुनाव में इस बार आधी आबादी ने कमाल किया है। अब ये असर मंईया सम्मान योजना का है या फिर गोगो दीदी योजना का? ये तो परिणाम बतायेगा, लेकिन चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा वोट किया है। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत सभी 81 सीटों में 68 सीटें ऐसी हैं, जहां मतदान करने में महिला मतदाता आगे रहीं। सिर्फ 13 सीटों पर ही पुरुष आगे रहे।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 20 दिसंबर को संपन्न चुनाव में 38 सीटों में भी 31 सीटों पर महिलाएं वोट करने में पुरुषों से आगे रही हैं। चुनाव आयाेग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ सात विधानसभा क्षेत्रों देवघर, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया तथा बाघमारा में ही मतदान करने में पुरुष आगे रहे। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों के मतदान प्रतिशत से अधिक रहा। इस चरण में कुल 68.95 प्रतिशत वोट पड़े।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि दोनों चरणों के मतदान का प्रतिशत 67.74 रहा है। दूसरे चरण में कुल 68.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद मतदान प्रतिशत में और इजाफा होगा।

मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता आगे रही हैं। शहरी वोटरों की अपेक्षा ग्रामीण मतदाता मतदान में आगे रहे हैं। दूसरे चरण में संताल परगना के सभी विधानसभा क्षेत्रों में देवघर को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्र में वोट करने में महिलाएं आगे रहीं।

...बस आज भर: शाम 5 बजे के बाद ना तो सभाएं, ना चुनावी भोंपू... समाप्त हो जायेगा प्रचार अभियान, चुनाव आयोग ने दिये ये निर्देश

इस चरण में कुल पुरुष मतदाताओं में 65.92 प्रतिशत तथा कुल महिला मतदाताओं में 72.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चरण में 68 थर्ड जेंडर ने भी वोट दिया और उनका मतदान प्रतिशत 46.89 रहा।पहले चरण में भी 43 विधानसभा क्षेत्रों में से 37 में महिला मतदान करने में पुरुषों से आगे रही थीं।

आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, सरायकेला, तमाड़, खूंटी तथा रांची में ही पुरुषों की तुलना में महिलाएं मतदान में पीछे रहीं। पहले चरण में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.27 रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 प्रतिशत रहा। पहले चरण में थर्ड जेंडर का मतदान प्रतिशत 31.02 प्रतिशत रहा।

झारखंड के 81 सीटों की बात करें तो 68 सीटों पर मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं। वहीं, शहर की अपेक्षा ग्रामीण मतदाता मतदान में आगे रहे हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करने में पुरुष आगे रहे, वे अधिसंख्य शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। अब ये वोटिंग किसके पक्ष में रही और किसके खिलाफ? ये बस कुछ घंटों बाद ही पता चल जायेगा।

Related Articles

close