मिर्ची बाबा का तांडव : “हे महाकाल मुख्यमंत्री बदल देना” महाकाल मंदिर में पहले दिया श्राप, फिर कांग्रेस भवन के बाहर मंत्रोच्चार के साथ करवाया अपना मुंडन, रेप केस में गये थे जेल

उज्जैन। जेल से निकलने के बाद मिर्ची बाबा का तांडव जारी है। पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने हंगामा किया और अब मुंडन कराकर मुख्यमंत्री को चुनाव हार जाने का श्राप दिया। दरअसल उन्हें महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका गया, जिसके बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कहने लगे कि ‘हे महाकाल मुख्यमंत्री को बदल देना’। उन्होंने बीजेपी सरकार पर संतों को झूठे केस में फंसाने का आरोप भी लगाया। कहा कि मैं सच्चे कमलनाथ को सीएम बनाने की बात करता हूं, इसलिए मुझे दर्शन करने से रोक दिया गया।

मिर्ची बाबा तीन दिन पहले ही बुधवार को रेप केस में बरी होने के बाद जेल से बाहर आए। भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने अपने बाल मुंडवा लिए। उन्होंने मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ अपना मुंडन कराया। इस दौरान वे रोने लगे। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को नौटंकीबाज बताया। कहा कि उनके चलते ही मैंने मुंडन कराया हैं।मिर्ची बाबा ने कहा कि ‘मैं निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर और बचपन से नागा हूं। आज मैं चिल्ला चिल्ला कर कहता हूं कि वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जनता डरेगी। लेकिन भारत का संन्यासी नहीं डरेगा।’

जानिये मिर्ची बाबा को
वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा 2019 में चर्चा में आए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह की जीत के लिए लाल मिर्च का हवन किया था। इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह के चुनाव हारने के बाद उन्होंने जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति भी मांगी थी, जिसे अमान्य कर दिया गया था।

Budget 2024 : नीतीश-नायडू के प्रांत की लगी लॉटरी, आम बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बड़े एलान

Related Articles

close