सुपरस्टार रजनीकांत से विधायक अंबा प्रसाद की हुई खास मुलाकात, जानें क्या हुई बात

रांचीः सुपरस्टार रजनीकांत झारखंड के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने रजरप्पा में पूजा अर्चना की और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की। झारखंड की राजनीति के चर्चित चेहरों में एक बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद रजनीकांत की जबरदस्त फैन हैं।

अंबा ने सुपरस्टार से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उन्हें थलाईवा ने दक्षिण भारत आने का निमंत्रण भी दिया। अंबा प्रसाद उनसे मिलकर रोमांचित हैं। लगभग आधे घंटे से अधिक तक चली वार्ता के दौरान थलाइवा ने विधायक अंबा प्रसाद को पुत्री संबोधित कर सफलता के मंत्र दिए ।

क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों एवं लोगों की समस्याओं को हल कैसे किया जाए इस संबंध में विधायक अंबा प्रसाद ने सुपरस्टार रजनीकांत से मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं जन सेवा की भावना को देखते हुए उन्होंने अंबा प्रसाद को दक्षिण भारत आने का आमंत्रण दिया। और ये भी बताया कि रजरप्पा माता का दर्शन शानदार अनुभव रहा।

कल्पना सोरेन बताया, हेमंत सोरेन की किन बातों पर भाजपा चुप हो जाती है, कहा, इनका सुपड़ा साफ करके ही दम लेना

Related Articles

close