विधायक अंबा प्रसाद विधानसभा के बाहर बैठी धरने पर, कहा – हम ग्रामीणों के साथ, पढ़िए क्यों कर रही है अडानी का विरोध
रांची । झारखंड में अडाणी को कोल ब्लॉक आवंटित करने के बाद से ही हजारीबाग के गोंदलपुरा में ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं। बड़कागांव (हजारीबाग) से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने अडाणी वापस जाओ के नारे के साथ पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर बैठ गई। जिन विधायक सदस्य की नजर उनपर पड़ी सभी मामले की जानने की कोशिश की।
लोगों पर झूठे मुकदमे करने का अंबा प्रसाद ने लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा, बड़कागांव प्रखंड में गोंदलपुरा एक पंचायत है जिसमें अडाणी किसी भी हथकंडे अपनाकर प्रवेश करना चाहती है। ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण नहीं चाहते कि अडाणी यहां आये। और जब ग्रामीण ही इसका विरोध कर रहे हैं तो ये फिर जबरन नहीं होना चाहिए।
अडाणी फर्जी मुकदमे कर रही है इलाके में फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है। अडाणी को वहां नहीं आने चाहिए। ग्रामीणों ने अडानी कंपनी के खिलाफ बड़ी रैली भी निकाली थी। लोगों पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं। वहां किसानों की जमीन है वह खेती करते हैं। वह जमीन नहीं देना चाहते है। फिर भी इस तरह की जबरदस्ती समझ से परे है।
ग्रामीण के विरोध को दबाया रही है कंपनी
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा, की जनप्रतिनिधि होने के कारण हम ग्रामीणों के साथ है और अडाणी के विरोध में है। वहां अडाणी नहीं आना चाहिए। मैंने इस मामले को लेकर विधानसभा में भी अपनी आवाज उठायी है। विधानसभा में ध्यानाकर्षण में सवाल उठाया था जवाब मिला कि अभी वहां के लोग विरोध कर रहे हैं अडाणी कंपनी अभी कोई काम शुरू नहीं किया है।
इसके पहले हीं अब लगातार अडाणी कंपनी के लोगों द्वारा कुछ लोगों पर फर्जी मुकदमे कर रहे हैं। अडाणी कैसे भी तरीका की अपनाकर खनन शुरू करना चाहती है। झाड़ी साफ किया जा रहा है। मेरे विधानसभा के लोग विरोध रहे हैं, मैं इसलिए विधानसभा के बाहर विरोध में बैठी हूं और ये विरोध जारी रहेगा। इस मामले की मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री इसे संज्ञान में अवश्य लेंगे।