ब्रेकिंग : विधायक जयराम महतो घायल, रांची रेफर

Vidhayak Jairam Mahato injured, referred to Ranchi

रांची। जयराम महतो के घायल होने की खबर आ रही है। डुमरी विधानसभा के विधायक के घायल होने की खबर से उनके शुभचिंतक परेशान हैं।फिलहाल ही रांची पहुंच कर इलाज करा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी विधायक जयराम महतो आतिशबाजी में झुलस गये . बेहतर इलाज के लिए वे रांची आ गये हैं. जानकारी के अनुसार, यह घटना एक दिसंबर की है. जब वे Bokaro के जैनामोड़ में प्रजापति धर्मशाला में आयोजित एक बैठक में शामिल होने आ रहे थे.

कार्यक्रम के दौरान जैना मोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान उनके समर्थकों आतिशबाजी कर रहे थे.crackers जयराम महतो के एकदम सामने फट गया, जिससे वे झुलस गये.

सहायक कलेक्टर (AC) सुष्मिता मिंज मौत की पीएम रिपोर्ट आई सामने, परिजन इन अधिकारियों पर लगा रहे हत्या का आरोप

Related Articles

close