बंगाल की खाड़ी से उठ रहा मोचा चक्रवात: इन राज्यों में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली: मौसम इस बार लोगों को हैरत में डाल रहा है। मई के महीने में चार दिन बीत चुके हैं लेकिन तापमान ऐसा है जैसे कि फरवरी का महीना हो । देश के बड़े हिस्से में बारिश भी हो रही है। अब मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बंगाल खाड़ी पर चक्रवात बनने वाला है जो कि पूरे देश के मौसम पर असर करेगा। इस चक्रवात का नाम है ‘मोचा’। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र बना हुआ है जो कि 6 मई के आसपास चक्रवात में तब्दील हो सकता है।
यह चक्रवात ज्यादा प्रभावी होगा। 2020 में आए अंफान और 2021 का असानी भी मई के महीने में ही तट से टकराया था। हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात की दिशा क्या होगी इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। चक्रवात बनने के बाद ही सही जानकारी दी जा सकेगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के साथ ही अंडमान के द्वीप के पास भी कम दबाब का क्षेत्र है। हो सकता है कि 11 मई तक तूफान पूर्वी – केंद्रीय बंगाल की खाड़ी की तरफ शिफ्ट हो जाए। इन दिनों पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों में 6 मई तक तूफानी बारिश जारी रहेगी। यह इसके बाद भी जारी रह सकती है।
कहां कहां बदलेगा मौसम
देश के बड़े हिस्से में इन दिनों बारिश की वजह से मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी और भीषण गरमी का प्रकोप फिलहाल नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक इसके पीछे की वजह हरियाणा और राजस्थान के क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ है। इसकी वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बड़े इलाके में बारिश हो सकती है। तापमान सामान्य से 3 से6 डिग्री कम बना रहेगा।