मॉडल का मर्डर: मॉडल की गोली मार हत्या, BMW में डेडबॉडी के साथ तीन अरेस्ट,CCTV में कैद लाश ठिकाने लगाने की तस्वीरें!

नयी दिल्ली। गुरुग्राम के होटल सिटी पॉइंट में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा कभी हरियाणा के बदमाश संदीप गाड़ोली की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी। वही संदीप गाड़ोली, जिसका 7 फरवरी 2016 को मुंबई के अंधेरी में मौजूद एक होटल में एनकाउंटर हो गया था. इत्तेफाक से तब दिव्या भी संदीप के साथ उसी होटल में मौजूद थी।

एनकाउंटर हरियाणा पुलिस ने किया था, लेकिन एनकाउंटर के बाद जांच मुंबई पुलिस ने की और उसने इस केस में दिव्या को गवाह भी बनाया, लेकिन इसी के साथ दिव्या पर अपने ही ब्वॉयफ्रेंड यानी संदीप गाड़ोली के खिलाफ हरियाणा पुलिस से मुखबिरी करने के आरोप लगा और शायद यहीं से दिव्या की जिंदगी की उल्टी गिनती शुरू हो गई। तारीख 2 जनवरी 2024… दिन मंगलवार… ये दिव्या की जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दिव्या के घरवालों ने 2 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

घरवालों का कहना था कि वो अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड और होटेलियर अभिजीत के साथ पहली जनवरी को घूमने निकली थी। इसके बाद उसकी 1 और 2 जनवरी को घरवालों से एक-आध बार बात हुई, लेकिन 2 जनवरी की रात होते-होते उसका फोन नॉट रिचेबल हो गया। इसके बाद जब घरवालों ने उसके ब्वॉयफ्रेंड अभिजीत को कॉल किया, तो उसने दिव्या को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया, जिससे उन्हें कुछ गड़बड़ी का शक होने लगा और वो गुरुग्राम बस स्टैंड के पास मौजूद उसके होटल सिटी प्वाइंट पहुंचे।

Jharkhand Ias News: अलका तिवारी बन सकती है झारखंड की नयी मुख्य सचिव, केंद्र से लौट रही है झारखंड, जानिये उनके बारे में

घरवालों ने होटलकर्मियों से उन्हें 1 और 2 जनवरी की सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन होटलवालों ने दिव्या के घरवालों को सीसीटीवी की तस्वीरें दिखाने से साफ मना कर दिया और तब घरवाले गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंचे. और मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस ने जैसे ही होटल पहुंचकर सीसीटीवी की स्कैनिंग चालू की, उसे ऐसी तस्वीरें नजर आई कि पुलिसवालों के भी कदम ठिठक गए. इन सीसीटीवी तस्वीरों में क़ातिल रात के अंधेरे में दिव्या की लाश को होटल के कॉरिडोर से घसीट कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे. ये तस्वीर 2 जनवरी की रात 10 बज कर 44 मिनट पर कैमरे में कैद हुई थी।

इससे पहले दिव्या की एक और तस्वीर इसी होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जब दिव्या होटल के मालिक अभिजीत और एक दूसरे शख्स के साथ 2 जनवरी की अल सुबह होटल में पहुंची थी। वक़्त था सुबह से 4 बजकर 18 मिनट. इसके बाद अभिजीत और दिव्या रिसेप्शन से आगे फर्स्ट फ्लोर की तरफ चले गए, जहां उन्होंने अपने लिए कमरा नंबर 111 बुक किया था। अब तक हुई तफ्तीश के मुताबिक जिंदा हालत में दिव्या की यही आखिरी तस्वीर थी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में अभिजीत ने कबूल किया है कि उसने अपने दो गुर्गों को दिव्या की लाश निपटाने के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार और दस लाख रुपये दिए थे. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड होटेलियर ने दिव्या का कत्ल क्यों किया? तो दिव्या के घरवालों की मानें तो अभिजीत ने गैंगस्टर संदीप गड़ोली के घरवालों से मिल कर दिव्या के साथ गद्दारी कर दी. दिव्या के भाई ने पुलिस से कहा है कि उसकी बहन संदीप गाड़ोली के एनकाउंटर की गवाह थी, इसलिए संदीप के भाई ब्रह्मप्रकाश और बहन सुदेश कटारिया ने होटेलियर अभिजीत के साथ मिलकर दिव्या की जान ले ली. हालांकि कुछ सूत्रों का दावा है कि इस कत्ल के पीछे ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप की कहानी भी छुपी है. फिलहाल, कत्ल का खुलासा हुआ है, लेकिन मामले की पूरी कहानी का सामने आना अभी बाकी है।

Related Articles

close