Ranchi- IAS Promotion List : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 आधिकारियों को विशेष सचिव रैंक मे मिली प्रोन्नति, जानें कब से मिलेगा लाभ...

रांची : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों को अपर सचिव से विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है। सभी अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ 1 जनवरी 2023 की तिथि से मिलेगा. प्रमोशन दिए जाने के बाद भी सभी अधिकारियों को अपने वर्तमान पद पर ही बने रहने को कहा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

इन्हे मिला प्रमोशन

निदेशक, बागवानी, नेसार अहमद, सचिव, जेपीएस रविरंजन मिश्रा, अपर सचिव स्वास्थ्य आलोक डीडीसी गोड्डा संजय सिन्हा, अपर सचिव उर्जा विभा मनोज जायसवाल, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह, अपर सचिव खान हरि कुमार केशरी, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण लातेहार इंदु रानी, डीडीसी सिमडेगा अरूण वाल्टर संगा, अपर सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग दशरथ चंद्र दास, अपर सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, अपर सचिव खान विभाग बालकिशुन मुंडार, अपर सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग लालचंद डाडेल, अपर सचिव पर्यटन विभाग गायत्री कुमारी को विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story