मोरबी पुल हादसा : पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस एक्शन में.. 9 लोग गिरफ्तार

गुजरात । गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए हादसे में अब तक करीब 140 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं पुलिस ने मोरबी शहर में केबल ब्रिज के मेंटेनेंस का काम देखने वाले एजेंसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस सिलसिले में 9 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात के बनासकांठा में सोमवार को जनसभा के दौरान मोरबी हादसे का जिक्र कर प्रधानमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस हादसे से मन बहुत परेशान है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मोरबी हादसे मामले में पुलिस एक्शन में

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 1 नवंबर को मोरबी जाएंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे। उधर मोरबी नगरपलिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह जाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में घड़ियां और ई बाइक निर्माता ओरेवा ग्रुप को पुल के नवीकरण और संचालन का जिम्मा दिया गया था। जिले के एसपी राहुल त्रिपाठी ने कहा कि रविवार रात प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ लोगों को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पीएम मोदी ने की हाईलेबल मीटिंग

पीएम मोदी के अध्यक्षता में सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में हादसे से जुड़ी सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित कई अन्य आधिकारी शामिल थे।

मोरबी पुल हादसे में सिलसिले में 9 गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी दते हुए बताया कि मोरबी पुल हादसे मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ओरेवा कंपनी के मैनेजर दीपक भाई नवीन चंद्र पारेख, नवीन भाई मनसुख भाई दवे,टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया,मदन भाई समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story