40 से ज्यादा मतदानकर्मियों की मौत, भीषण गरमी बनी जानलेवा, चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान, शिक्षक सहित कई कर्मचारी की गयी जान

Loksabha Election : इस बार की गरमी जानलेवा हो गयी है। भीषण गर्मी में चुनाव कर्मचारियों की हालत खराब हो गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार में बीते 24 घंटे में कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी। यूपी के मिर्जापुर में ही अकेले 18 मतदानकर्मियोंकी मौत हुई है, जिसमें सात होमगार्ड जवान हैं। वहीं वाराणसी, सोनभद्र में 3-3, मऊ, चंदौली में 1-1, बिहार में 10 मतदानकर्मियों की मौत हुई है। भोजपा में सबसे ज्यादा 5 कर्मचारी की मौत हुई है। रोहतास में तीन, कैमूर और औरंगाबाद में 1-1 मौत हुई है।

बात अगर यूपी की करें तो यहां के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार शाम चुनाव ड्यूटी में जा रहे तीन मतदानकर्मियों सहित 7 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई. वहीं 17 जवान अस्पताल में भर्ती हैं। सोनभद्र जिले में भी तीन मतदानकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ बिहार में भी 10 मतदानकर्मियों की मौत हो गई। हालांकि इन सभी की मौत कैसे हुई, अभी इसको लेकर डॉक्टरों ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस चरण में कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें यूपी की 13 और बिहार की आठ लोकसभ सीटें हैं.

बिहार में 10 मतदानकर्मियों की मौत

चुनाव आयोग वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर चुका है, लेकिन 45 से 48 डिग्री पारे वाली इस भीषण गर्मी में मतदानकर्मी झुलस जा रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सबसे ज्यादा मौतें भोजपुर में हुई हैं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई. रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. बिहार में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.

6 होमगार्ड जवानों की मौत, 17 अस्पताल में भर्ती

वहीं यूपी के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार शाम मतदान ड्यूटी में जा रहे 23 होमगार्डों जवानों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी जवानों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें से छह जवानों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 17 जवानों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में हीटवेव के कारण इन जवानों की हालत बिगड़ गई थी, जिससे एक-एक कर जवान बेहोश होते गए. वहीं होमगार्डों के साथ-साथ तीन मतदानकर्मियों ने भी इस गर्मी में दम तोड़ दिया.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story