6 बच्चों की मां को देवर से हो गया प्यार, फिर मोहब्बत में जमकर चली चाकू-छुरी, पति-पत्नी और वो…तीनो घायल, अस्पताल में भर्ती
बेगूसराय। 6 बच्चों की मां के प्यार के चक्कर में दो भाईयों में चाकूबाजी हो गयी। घटना में पति-पत्नी और देवर घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मामला बेगुसराय के नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक की है। दरअसल 6 बच्चों की मां तिरफुल देवी का अपने देवर श्रवण कुमार से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पति दीनानाथ पासवान का कहना है कि वह लगातार इसका विरोध करता है। वहीं आज दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें पति, पत्नी और देवर तीनों घायल हो गए।
तिरफुल देवी भी अब अपने देवर के साथ खड़ी हो गयी है। महिला ने अपने पति पर ही चाकू से हमला और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दीनानाथ पासवान उसे सब्जी बेचने से मना करता है। वहीं देवर उसका सपोर्ट करता है। इसी से नाराज होकर पति ने पत्नी और छोटे भाई पर हमला कर दिया। दोनों की शादी 2009 में हुई थी।फिलहाल तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
दीनानाथ पासवान का कहना है कि उसकी पत्नी अपने 6 बच्चों को छोड़कर उसके छोटे भाई के साथ रहती है। उसके सामने में दोनों आपत्तिजनक हरकत करते हैं। पति का कहना है कि या तो उसकी पत्नी उसके पास रहे, या फिर उसके भाई के साथ कहीं और रहने चला जाए। दीनानाथ का कहना है कि उसने अपने छोटे भाई और अपनी पत्नी पर हमला नहीं किया। देवर और उसकी पत्नी ने हीं उसपर हमला किया। उसे फंसाने के लिए भाई ने अपना हाथ काट लिया।