आंदोलन: 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, आज 'झारखंड बंद' का ऐलान....

रांची।हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लाई गई नियोजन नीति के विरोध में मंगलवार की शाम को राजधानी रांची सहित सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में छात्र संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला। राजधानी रांची में प्रदर्शनकारी छात्रों ने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। मशाल जुलूस में शामिल छात्रों ने 60:40 नाय चलतौ का नारा लगाया। इस बीच झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान भी किया। यह, छात्र संगठनों के 3 दिवसीय आंदोलन का हिस्सा है।

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

मशाल जुलूस में शामिल छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। हमारी मांग यही है कि यह नियोजन नीति वापस ली जाए। छात्रों की मांग है कि 60:40 के फॉर्मूले वाली नियोजन नीति वापस लेकर 1932 के खतियान पर आधारित नियोजन नीति लागू की जाए। साथ ही नियोजन नीति में राज्य की तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय नौकरियों में झारखंड से ही 10वीं-12वीं पास करने की अनिवार्यता लाग की जाए। सभी अभ्यर्थियों के लिए।

मशाल जुलूस में शामिल छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। हमारी मांग यही है कि यह नियोजन नीति वापस ली जाए। छात्रों की मांग है कि 60:40 के फॉर्मूले वाली नियोजन नीति वापस लेकर 1932 के खतियान पर आधारित नियोजन नीति लागू की जाए। साथ ही नियोजन नीति में राज्य की तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय नौकरियों में झारखंड से ही 10वीं-12वीं पास करने की अनिवार्यता लागू की जाए। सभी अभ्यर्थियों के लिए झारखंड की स्थानीय भाषा, संस्कृति और परिवेश की बुनियादी समझ को अनिवार्य किया जाए। नियोजन नीति बनाने में छात्रों की राय भी शामिल की जाए। वहीं, सरकार का कहना है कि छात्रों से राय लेकर ही नई नियोजन नीति लाई गई है। सरकार नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नई नियोजन नीति पर पूछे गए सवालों को टाल गए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story