सांसद धीरज साहू , विनोद सिंह और साहिबगंज DC पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू

रांची : सत्ता शीर्ष के करीबी विनोद सिंह, साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव और सांसद धीरज साहू आज शनिवार को ईडीऑफिस पहुंचे हैं. इसके बाद ईडी की टीम सभी से पूछताछ शुरू कर दी है.

ईडी के अधिकारी व्हाट्सएप चैट मामले में पूछताछ कर रही है. हालांकि विनोद सिंह से कल ईडी ने पूछताछ किया था लेकिन लंबी पूछताछ करने के बाद कल छोड़ दिया था आज एक बार फिर विनोद सिंह से इडी व्हाट्सएप चैट मामले में पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि इडी के अधिकारियों ने विनोद सिंह के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया था जिसके आधार पर इडी के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिसके आधार पर यह पूछताछ जारी है.

साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव भी इडी कार्यालय पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि ईडी के छापेमारी के दौरान कैश समेत अवैध गोली बरामद हुए थे. जिसके बाद इडी के अधिकारियों ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन समन जारी होने के बावजूद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव नहीं आ रहे थे.

मुख्यमंत्री आवास से जब्त कार के संबंध में धीरज साहू से करेगी पूछताछ

बता दें कि बीते 29 जनवरी को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास से कार जब्त की गयी थी. इसी संबंध में सांसद धीरज साहू से पूछताछ की जायेगी. ईडी ने धीरज साहू को समन भेजकर 10 फरवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. ईडी ने कोलकाता में प्रेमनाथ अग्रवाल के घर पर छापामारी के दौरान मिली जानकारी के बाद गुरुग्राम स्थित एक आलीशान फ्लैट पर छापा मारा था. अग्रवाल ने इसे अपना कार्यालय बताया था. जबकि वहां मौजूद केयर टेकर ने फ्लैट को सांसद धीरज साहू का बताया था. अग्रवाल के बेटे योगेश ने दिल्ली से कार जब्त होने के बाद एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था. इस व्हाट्सऐप ग्रुप से मिली जानकारी और गुरुग्राम स्थित फ्लैट से जब्त दस्तावेज के मद्देनजर ईडी ने सांसद को समन जारी किया हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story