सांसद पर 1.91 करोड़ जुर्माना: बिजली चोरी मामले में सांसद पर लगा 1.91 करोड़ का जुर्माना, FIR भी हुई दर्ज, पिता पर भी मामला…
1.91 crore fine on MP: 1.91 crore fine imposed on MP in electricity theft case, FIR also registered, case against father too...
Sansad par Jurmana: बिजली चोरी मामले में सांसद जियाउर रहमान की मुश्किलें बढ़ गयी है। उन पर 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है। वहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गीय है। मामला उत्तरप्रदेश के संभल का है। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं विभाग ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है और उनके घर की बिजली आपूर्ति भी गुरुवार से काट दी गई है। दरअसल, यह कार्रवाई उस समय की गई जब बिजली विभाग ने सांसद के घर का निरीक्षण किया, जिसके बाद असेसमेंट कर एक करोड़ 91 लाख रुपये का पर्चा जारी किया। सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इन आरोपों को खारिज करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा।
उन्होंने कहा, “हक और इंसाफ की लड़ाई को रोकने के लिए किस-किस हद को पार कराया जाएगा। झूठी रिपोर्ट और बदनाम करने वालों, देश और दुनिया की अवाम देख रही है।” उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “24 तारीख को संभल में जो कुछ भी नाइंसाफी हुई है, यह सब जो हो रहा है, उससे ध्यान हटाने के लिए कराया जा रहा है।” बर्क ने कहा कि पूरी कोशिश है कि मेरी कौम के साथ जो जुल्म हुआ है, उनको इंसाफ मिलना चाहिए। उनको इंसाफ नहीं मिल पाए, यह इसलिए हो रहा है।
संभल में गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर पहुंची थी और जांच पड़ताल की। ये कार्रवाई बिजली चेकिंग और नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई। सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं। बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था. सांसद के घर में बिजली बिल में रीडिंग जीरो है।
बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है। इस धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज हो गया है. उन्होंने अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी।