“जज साहब ! मेरा पति ना नहाता है…ना ब्रश करता है ” महिला ने कराया मामला दर्ज, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुनायी ये सजा ..

Husband Wife Dispute: ना नहाता है…ना ब्रश करता है… पति की हरकतों से नाराज पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला भारत से बाहर का है, लेकिन है ये बहुत ही दिलचस्प। पत्नी की शिकायत के बाद कोर्ट ने पति के खिलाफ मामला भी दर्ज कराय है। दरअसल तुर्की की एक महिला ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ ऐसा मुकदमा दायर किया कि लोग हैरान रह गए। मुकदमे में दावा किया गया है कि वह कभी नहाता ही नहीं है और उससे पसीने की गंध आती है।

हद तो ये है कि वह सप्ताह में केवल एक या दो बार अपने दांत ब्रश करता है। महिला की पहचान केवल ए.वाई. के रूप में की गई है। तुर्की समाचार मीडिया ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण पति का साफ सफाई न रखना था. महिला ने अंकारा में 19वीं फैमिली कोर्ट को बताया कि उसके पति ने लगातार कम से कम 5 दिनों तक एक ही कपड़े पहने हुए हैं और उससे लगातार पसीने की बदबू आ रही है।

दावों की पुष्टि के लिए गवाहों को भी लाया गया, जिनमें आपसी परिचित और यहां तक कि पति के ऑफिस कुछ सहकर्मी भी शामिल थे. उन सभी ने महिला की बात को सच बताया. अदालत ने अपने फैसले में तलाक के लिए महिला के अनुरोध को मंजूरी दे दी और पति को अपनी पूर्व पत्नी को पर्सनल हाइजीन की कमी के लिए मुआवजे के रूप में 500,000 तुर्की लीरा ($ 16,500- 13.68 लाख रुपये) का भुगतान करने का भी आदेश दिया.

जमशेदपुर : झामुमो नेता का हत्यारा और गैंगस्टर अखिलेश सिंह का 40 हजार इनामी शार्प शूटर गिरफ्तार

गवाही के अनुसार,महिला का पति हर 7-10 दिनों में एक बार ही नहाता था और सप्ताह में केवल एक या दो बार अपने दांत ब्रश करता था. इस कारण से उसके बदन और मुंह से गंदी बदबू आती थी. शख्स के खिलाफ गवाही देने वाला उसके सहकर्मियों का कहना था कि उन्हें भी उसके आसपास बैठकर काम करने में बदबू आती है. आखिरकार महिला ने शख्स को तलाक दे दिया.

Related Articles

close