Mumbai News: वियाग्रा के ओवरडोज लेकर नाबालिग से की हैवानियत, संबंध बनाने के दौरान हुई मौत
मुंबई से एक ऐसा मामला सामना आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक शख्स ने नाबालिग लड़की से संबंध बनाने के लिए यौन वर्धक सप्लीमेंट वियाग्रा का सहारा लिया. 41 साल के शख्स की अचानक संदिग्ध मौत हो गई. शुरुआत में सबको लगा कि शख्स की मौत हार्ट-अटैक आने की वजह से हुई, लेकिन पुलिस की जांच में अब चौंकाने वाली बात सामने आ रही है.
इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को लगता है कि शख्स की जान वियाग्रा की ओवरडोज लेने की वजह से हो सकती है. यू वारदात मुंबई के ग्रांट रोड की है. यहां एक 41 साल का शख्श एक होटल में मृत पाया गया. मृतक के साथ इस होटल में एक नाबालिग लड़की भी थी. बताया जा रहा है मरने से पहले इस शख्स ने
नाबालिग को बताया था अपनी बेटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने 2 नवंबर को होटल में शाम को करीब 4 बजे चेक-इन किया. होटल स्टॉफ को उसने बताया कि उसके साथ उसकी बेटी है. उसने इसके लिए एक फर्जी आधार कार्ड बनाया था. जिससे ये साबित हो सके ये उसकी बेटी है.
मृतक-नाबालिग हैं पड़ोसी
पुलिस की इस केस में अभी तक की जांच के बाद जो जानकारी सामने आई है. उसके मुताबिक मृतक शख्स और नाबालिग गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं. नाबालिग उसकी परिचित थी. उसके पिता पैरालाइज्ड हैं और मृतक उनका दोस्त था. वो नाबालिग के परिवार की आर्थिक मदद भी करता था. इसी का फायदा उसने नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने के लिए उठाया.
मुंबई घुमाने के बहाने से अपने साथ लाया
पिछले हफ्ते शनिवार को वो ये कहकर मुंबई लाया कि वो उसे यहां घुमाएगा. इसके बाद वो दोपहर 3.30 बजे मुंबई पहुंचे. इसके बाद उन्होंने शाम 4 बजे एक होटल में चेक इन किया. उसने नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के अलावा उसके साथ मारपीट भी की. इसके थोड़ी बाद वो बेहोश होकर गिर गया. नाबालिग ने इसकी जानकारी होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को दी. इसके बाद होटल के स्टाफ ने डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन को इस मामले की जानकारी दी.