बेटी-दामाद और नातिन की हत्या: लव मैरिज से नाराज पिता ने खेला खूनी खेल, बीच सड़क पर पति-पत्नी और बेटी को गोलियों से भून डाला
भागलपुर। एक बाप की हैवानियत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बाप ने अपनी बेटी, दामाद और नातिन को गोलियों से भून डाला। मामला बिहार के नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नागतोलिया गांव की है। जानकारी के मुताबिक बाप अपनी बेटी लव मैरिज से नाराज था। इस शादी से नाराज पिता और भाई ने अपनी बेटी के सीने, दामाद को सिर में गोली मारी। आरोपी ने डेढ़ साल की नातिन की आंख के नीचे गोली मार दी। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के मुताबिक दो साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी की थी। 2021 में दोनों की शादी हुई, उससे एक बेटी भी हुई। सभी खुशी पूर्वक रह रहे थे। इसी दौरान प्रेमी से पति बने चंदन को ये खबर मिली की उसकी मां और पिता की तबीयत खराब है। जिसके बाद चंदन अपनी पत्नी और बेटी के साथ मां पिता से मिलने आया।
बेटी-दामाद को देखते ही उन्होंने रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद लड़की के भाई धीरज कुमार पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी।घटना में तीनों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि लड़की की शादी से परिजन नाराज थे। इसलिए बेटी-दामाद और नातिन की गोली मार हत्या कर दी। एफएसएल की टीम बुलाई गई है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।