फैशन डिजाइनर की हत्या: पिता ने दामाद पर लगाया प्रेगनेंट बेटी की हत्या का आरोप

पूर्णिया: जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स पत्नी को दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए मायके लेकर जाने के बहाने ऑटो से निकला. रास्ते में जलालगढ़ के करीब ऑटो को रुकवाया. इसी बीच पीछे से आए दो बाइक सवारों ने फायरिंग कर महिला की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर जलालगढ़ थाना पुलिस पहुंची।

मामला जिले के रामबाग का है. यहां रहने वाले ललन यादव की शादी पिंकी कुमारी उर्फ किरण से साल 2009 में हुई थी. वो अररिया जिले के काली बाजार वार्ड नंबर-14 की रहने वाली थी. पेशे से फैशन डिजाइनर पिंकी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में दिल्ली से लौट आई थी।

'बचने के लिए दामाद ने झूठी कहानी रची'

पिंकी के पिता रामानंद यादव ने बताया, गुरुवार को बेटी ने शाम 7:30 बजे कॉल की. उसने बताया कि मायके आ रही है. रास्ते में थी तभी दामाद की कॉल आई. उसने बताया कि किसी ने पिंकी के पेट में गोली मार दी है।

आरोप है कि ये हत्या दामाद ने ही की. बचने के लिए उसने झूठी कहानी रची. बेटी और दामाद के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बेटी के नाम जो कीमती जमीन थी, उसे दामाद अपने नाम करवाना चाहता था. 20 दिन पहले भी उसने बेटी को बुरी तरह से पीटा था. ससुराल वाले उसे मायके नहीं आने देते थे।

'दामाद ने हत्या की, बेटी 3 महीने की गर्भवती थी'

वहीं, मृतका की मां का कहना है, दामाद ने हत्या की है. शादी के बाद जब बेटी दिल्ली में रहती थी, तब भी दामाद मारपीट करता था. वीडियो कॉल करके दिखाता था. बेटी 3 महीने की गर्भवती थी. वहीं, भाई ने कहा कि ललन यादव और प्रदीप यादव ने हत्या की है. वो बहन से बात नहीं करने देता था. व्हाट्सएप पर भी बहन रिप्लाई नहीं करती थी. शादी के वक्त झूठ बोला गया था कि ललन सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story